इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट तो ऐसी हैं कि जिन्हें आप Directlly एक्सेस कर सकते हैं लेकिन बहुत सारी वेबसाइट ऐसी भी हैं जिन्हें एक्सेस करने के लिए लॉगिन या साइन इन करना पड़ता है |
उदहारण के लिए WWW.FRESHERSLIVES.IN है | अगर आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो आप बिना login ya sign in किए आप इसको एक्सेस कर सकते हैं लेकिन आप gmail.com पर जाएंगे या facebook.com पर जाएंगे या twitter.com पर जाएंगे तो वहां पर आपको Login या sign in करना पड़ता है | यहां पर दो अलग-अलग चीजें हैं एक है Login और एक है Sign in . काफी सारे लोग ऐसे हैं जो Login और Sign in दोनों को एक ही समझते हैं लेकिन आपको बता दू की Login और Sign in एक नहीं होता है बल्कि इन दोनों में काफी बड़ा फर्क होता है
What is Diffrence between login and Sign in
जब आप किसी वेबसाइट पर आप Login करते हैं तो वहां से बाहर निकलने के लिए आपको Logout का ऑप्शन मिलता है जबकि जिस वेबसाइट पर आप Sign in करते हैं तो वहां से बाहर निकलने के लिए आपको Sign out का ऑप्शन मिलता है | Login और Sign in में यह फर्क होता है कि जिस वेबसाइट पर आप Login करते हैं तो वह वेबसाइट आप की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करती हैं जबकि जिस वेबसाइट पर आप Sign in करते हैं वो आप की एक्टिविटी को रिकॉर्ड नहीं करती है|
इसको आप आसान से शब्दों में ऐसे समझिए कि जब किसी वेबसाइट पर जाकर के आप Login करते हैं तो Login करने के बाद आप आप क्या-क्या एक्टिविटी वहां करते हैं , किन चीजों को लाइक करते हैं, किन को dislike करते हैं ,किन चीजों को Read करते हैं, कितने टाइम तक Read करते हैं, यह सारी चीजों को Login वाली वेबसाइट रिकॉर्ड करके रखती है जबकि जो Sign in वाली वेबसाइट होती है वह आप की एक्टिविटी को रिकॉर्ड नहीं करती हैं
Also Read :- How To Become An IAS
आप एक उदहारण से समझिए कि gmail.com एक वेबसाइट है जहां पर आपको Sign in करना होता है जबकि facebook.com एक वेबसाइट है जहां पर आप आपको Login करना होता तो जब आप facebook.com पर Login करते हैं तो उसके बाद आपने कौन सा फोटो अपलोड किया है, कितने टाइम आप उस वेबसाइट पर रहे हैं और किस फोटो को आपने लाइक किया है और किस पोस्ट को आपने Read किया है कितने टाइम तक Read किया है यह सारी एक्टिविटी वहां पर स्टोर हो जाती है जबकि जब आप gmail.com पर Sign in करते हैं तो यह आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड नहीं करता है| Gmail सिर्फ इतना रिकॉर्ड रखता है कि आपने ई-मेल भेजा है लेकिन आपने किसके ईमेल को dislike किया है किस को लाइक किया है और किसके ईमेल को आपने Read किया है कितने टाइम तक रीड किया है वह आपकी रिकॉर्ड नहीं रखता है इसलिए आजकल की जितनी भी शॉपिंग वेबसाइट है उन्होंने Sign in के ऑप्शन को खत्म करके अब Login का ऑप्शन वहां पर शुरू कर दिया है| आप Flipkart को देख लीजिए Amazone को देख लीजिए वहां पर आपको Login का ऑप्शन मिलेगा क्योंकि वहां पर जब आप Login करके रहोगे तो उसके बाद कौन से प्रोडक्ट को देखते हैं कौन से प्रोडक्ट को लाइक करते हैं| वह साड़ी एक्टिविटी को रिकॉर्ड करती है और उसके बाद जब भी आप नेक्स्ट टाइम उस वेबसाइट पर Login करते हैं तो आप जो भी प्रोडक्ट देखते हैं तो उसके साइड में ही आपको Suggested में वह प्रोडक्ट्स होते हैं जो आपने पहले कभी देखे हो या पहले कभी लाइक किए हो
जरुर पढ़े :- झूठी FIR और पुलिस गिरफ़्तारी से कैसे बचे
तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि Login और Sign in में क्या फर्क होता है| जिन वेबसाइट पर आप Login जरिए एंट्री करते हैं वह आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड करती है जबकि जिन वेबसाइट पर Sign in के जरिए एंट्री करते है वो आपकी एक्टिविटी को रिकॉर्ड नहीं करती है
Great!
Pingback: Why do judges say order in court | कोर्ट में जज आर्डर आर्डर क्यों बोलते है - Fresherslives