Why Police Cover the Face of Accused – पुलिस आरोपी का चेहरा क्यों छुपाती है?

आज के पोस्ट में हम बात करेंगे कि पुलिस जब किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है और उसके बाद जब उसको मीडिया के सामने लाया जाता है तो पुलिस आरोपी का चेहरा क्यों छुपाती है? बचपन में जब हम छोटे थे तो हम लोग यह सोचते थे कि एक तो इस बंदे ने जुर्म किया है, यह मुजरिम है उसके बावजूद पुलिस इसका चेहरा क्यों ढक रही है इसका चेहरा तो पुलिस को खोल  कर सबको दिखाना चाहिए कि देखो इस बंदे ने क्राइम किया है |

जब  भी किसी मुलजिम को पुलिस मीडिया के सामने लाती है तो उसका चेहरा दो वजह से ढका जाता है पहली वजह तो यह है कि हमारा कांस्टिट्यूशन हमारा कानून  हर एक इंसान को मासूम मानता है जब तक कि उसका क्राइम कोर्ट में साबित ना हो जाए|

जब कोई गुनाह करता है और उस पर सिर्फ गुनाह का आरोप होता है तब तक वह आरोपी ,अभियुक्त या मुलजिम कहलाता हैं। अपराधी का अर्थ होता है जिसके विरूद्ध अदालत ने किसी अपराध का आरोप सिद्ध मान लिया हो। जैसे ही आरोप सिद्ध हो वह अपराधी या मुजरिम बन जाता है।

कोर्ट  में क्राइम साबित होने से पहले तक वह बेगुनाह और मासूम ही होता है तो अगर मीडिया के सामने उसका चेहरा दिखा जाए तो लोग उसको गुनाहगार मानना शुरू कर देंगे जो कि इंसाफ के खिलाफ है और इसका दूसरा वजह है शिनाख्त का

पुलिस आरोपी का चेहरा क्यों छुपाती है
पुलिस आरोपी का चेहरा क्यों छुपाती है

जब भी किसी आदमी को पकड़ा जाता है तो उसकी शिनाख्त कराई जाती है जिसके लिए एक परेड कराई जाती है जिसमें उस को खड़ा किया जाता है और उसके साथ कुछ और लोगों को खड़ा किया जाता है जो उसी के कद और काठी के होते हैं

जहाँ पर शिकायत  करने वाले को बुलाया जाता है और उससे शिनाख्त कराई जाती है तो अगर पुलिस पहले ही मीडिया में उसकी शक्ल दिखा दे जिसको पकड़ा गया हो तो फिर यह मामला एकतरफा हो जाएगा और शिनाख्त कराने का कोई मतलब नहीं रहेगा|  जब किसी की शिनाख्त कराई जाती है तो शिनाख्त परेड के कुछ रूल्स और रेगुलेशंस होती है अगर इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो दूसरी पार्टी का एडवोकेट कोर्ट में इसको एक स्ट्रांग पॉइंट बना लेता है की शिनाख्त को सही तरीके से नहीं किया गया है, इससे जो रूल्स एंड रेगुलेशंस हैं उसे फॉलो नहीं किया गया है | इसलिए इस शिनाख्त को वैध नहीं माना जाएगा और अगर शिनाख्त को सही तरीके से नहीं कराया जाता है तो कोर्ट उसकी बात को मान भी लेता है और उस शिनाख्त को व्यर्थ करार दे दिया जाता है तो इसलिए पुलिस जब भी किसी आदमी को गिरफ्तार करती है तो मीडिया के सामने उसका चेहरा ढक देती है ताकि जो शिनाख्त करने वाला है वह भ्रमित ना हो और एक तरफा शिनाख्त ना करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top